
BLACK MAGIC
एक ही सॉफ्टवेयर में फोटो एडिटिंग से लेकर एल्बम डिजाइनिंग सभी कुछ
एक ही सॉफ्टवेयर में फोटो एडिटिंग से लेकर एल्बम डिजाइनिंग सभी कुछ
ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन एक आल इन वन फोटो एडिटिंग और एल्बम डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है |
यह सॉफ्टवेयर एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को जरुरत पड़ने वाली हर तरह की फोटो एडिटिंग में काम आता है , चाहे स्टूडियो में पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना हो , फोटो में कलर करेक्शन करना हो ,प्री वेडिंग इमेज को बेहतरीन बनाना हो या फिर शानदार और क्रिएटिव एल्बम डिजाईन करना हो |
इस सॉफ्टवेयर में और क्या क्या हो सकता है उसकी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो और इमेज गैलरी को पूरा देखिये | उम्मीद है आपको सॉफ्टवेयर पसंद आएगा | थैंक यू |
ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन एक आल इन वन फोटो एडिटिंग और एल्बम डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है |
यह सॉफ्टवेयर एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर को जरुरत पड़ने वाली हर तरह की फोटो एडिटिंग में काम आता है , चाहे स्टूडियो में पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाना हो , फोटो में कलर करेक्शन करना हो ,प्री वेडिंग इमेज को बेहतरीन बनाना हो या फिर शानदार और क्रिएटिव एल्बम डिजाईन करना हो |
इस सॉफ्टवेयर में और क्या क्या हो सकता है उसकी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो और इमेज गैलरी को पूरा देखिये | उम्मीद है आपको सॉफ्टवेयर पसंद आएगा | थैंक यू |
Move Middle Slider to see before and after images
Color Correction


Texture Skin Retouching


Background Change


Single Color Effect


Sky Replacement


Vibrant Image


Quick Makeup


Color Effects


Flower Fall Effect


Overlay Effects



Other Features of this software...
आप मार्केट में उपलब्ध किसी भी कंपनी के एल्बम PSD टेम्पलेटस को लेकर या फिर अपने पुराने एल्बम पेज जिसे आपने PSD फोर्मेट में सेव करके रखा है से आटोमेटिक एल्बम बना सकते हैं | आप चाहें तो आटोमेटिक एल्बम बनाने से पहले मार्केट के टेम्पलेटस के फ्रेम्स और डिजाईन को चेंज भी कर सकते हैं | आप आटोमेटिक एक बार में एक पेज से लेकर 40-50 पेज में भी फोटो फिल कर सकते हैं | ये सारे पेज आटोमेटिक फोटोशॉप में ओपन होते जायेंगे , सभी फ्रेम्स में फोटोज फिल होकर रीसाइज होते जायेंगे और पेज psd फॉर्मेट में सेव भी होते जायेंगे जिन्हें आप बाद में चेंज कर सकते हैं |
जो फोटोज एल्बम में इस्तेमाल होते जायेंगे उन सभी फोटोज का एक अलग फोल्डर बन जाएगा और वो ओरिजिनल फोल्डर से हट जायेंगे |
अगर आपके पास कोई भी टेम्पलेट नहीं है तो आप खुद से भी , किसी भी साइज़ का पेज फोटोशॉप में क्रिएट करके एल्बम बना सकते हैं | आप किसी भी तरीके से फ्रेम बनाइये ये सॉफ्टवेयर फ्रेम्स में आटोमेटिक फोटो फिल कर देगा और रीसाइज भी कर देगा | आप एक एक करके भी फ्रेम में फोटो डाल सकते हैं या चाहें तो एक ही बार में सभी फ्रेम्स में फोटो डाल सकते हैं |
आप चाहें तो सिंगल क्लिक में दो फ्रेम्स के बिच फोटो एक्सचेंज भी कर सकते हैं | आप चाहें तो एक क्लिक में एल्बम पेज की सारी फोटो में आपके खुद के फिल्टर्स जैसे की Portrature, Nik Color Effex या Camera Raw Preset अप्लाई कर सकते हैं |
आप चाहें तो एल्बम पेज की सभी फोटो में एक साथ सिंगल कलर इफ़ेक्ट , फ्लावर फाल , स्मोक , रैन या कोई और कलर इफ़ेक्ट दे सकते हैं वो भी सिंगल क्लिक में |
एल्बम डिजाइनिंग में आपको पूरी फ्रीडम मिलेगी | आप जिस भी फ्रेम में चाहें अपने मास्क , क्लिप आर्ट इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटोशॉप से एडजस्टमेंट कर सकते हैं | ये सॉफ्टवेयर हमने ऐसा डिजाईन किया है जिससे उन सभी डिज़ाइनर्स को फायदा हो जो फोटोशॉप में मैन्युअली एल्बम बनाते हैं | और ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फोटोशॉप में मैन्युअल डिजाइनिंग को सपोर्ट करता है |
आप 50 एल्बम डिज़ाइनर को जानते होंगे और जो सबसे बेस्ट डिजाईन करता है उससे आप जाकर पूछ सकते हैं की फोटोशॉप में मैन्युअल एल्बम डिजाईन करना ही बेस्ट होता है |
इस आप्शन के द्वारा आप पुरे फोल्डर की फोटो में एक साथ कलर बैलेंस , ब्राइटनेस कंट्रास्ट या वॉटरमार्क अप्लाई कर सकते हैं
जी हाँ …इस सॉफ्टवेयर से आप पासपोर्ट फोटोज बनाने का काम भी आसानी से कर सकते हैं | बाकी सॉफ्टवेयर में कुछ रेडी मेड टेम्पलेटस होते हैं जैसे 8 ,10 ,12,32 पासपोर्ट के लिए लेकिन इस सॉफ्टवेयर में आप अपने खुद के टेम्पलेटस बना सकते हैं अपनी मर्जी के पेज साइज़ को लेकर | आप एक ही पासपोर्ट पेज में अलग अलग लोगो की फोटो भी निकाल सकते हैं और आप पासपोर्ट फोटो का साइज़ अपने अनुसार रख सकते हैं |
आपने देखा होता मार्केट में हर काम के लिए अलग सॉफ्टवेयर है , एल्बम डिजाइनिंग के लिए अलग सॉफ्टवेयर , स्टूडियो फोटो और पासपोर्ट फोटो के लिए अलग सॉफ्टवेयर …अगर आप सभी सॉफ्टवेयर का रेट जोड़ेंगे तो वो काफी महंगा पड़ता है लेकिन हमारे इस सॉफ्टवेयर में पासपोर्ट फोटो , रीट्चिंग से लेकर कम्पलीट एल्बम डिजाइनिंग सब कुछ होता है | आप जो भी सॉफ्टवेयर लेना चाहें ले सकते हैं लेकिन एक बार इस सॉफ्टवेयर से अपने पसंद के सॉफ्टवेयर को कम्पेयर जरूर कीजियेगा | धन्यवाद |
सॉफ्टवेयर से सम्बंधित सवाल जवाब ...
सिंगल यूजर सॉफ्टवेयर की कीमत 4500 /- है और डबल यूजर सॉफ्टवेयर की कीमत 8000/- है |
सॉफ्टवेयर खरीदने के लिए आपको 9755667780 पर GooglePay, PhonePay से या Net Banking से पैसे ट्रान्सफर करने पड़ेंगे और अपना ईमेल आईडी देना पड़ेगा | फिर आपके ईमेल आईडी में हमारी ओर से ईमेल आएगा जिसमे सॉफ्टवेयर की डाउनलोड लिंक आएगी |
डाउनलोड लिंक के साथ साथ सॉफ्टवेयर को कैसे इस्तेमाल करना है उसकी वीडियोस भी आएँगी |
i3 Processor & Minimum 4 GB RAM Windows Windows 7 / Windows8 / Windows10 |
Adobe Photoshop CS3 / CS4 / CS5 / CS6 / CC / CC2014 / CC2015 / CC2017 / CC2018 / CC2019 |
आपको सॉफ्टवेयर के साथ ही साथ सॉफ्टवेयर को कैसे इनस्टॉल और इस्तेमाल करना है उसकी ट्रेनिंग वीडियोस भी दी जायेगी | ट्रेनिंग विडियो की भाषा हिंदी होगी |
इस सॉफ्टवेयर के साथ Dongle नहीं आता है | इसे आप बस एक कंप्यूटर में चला सकते हैं | एक बार एक कंप्यूटर में इनस्टॉल हो जाने के बाद वो हमेशा उसी कंप्यूटर में काम करता है जब तक कंप्यूटर का Processor चेंज ना हो | अगर आपका Motherboard या Hard disk खराब हो जाता है और उसे चेंज करना पड़ता है तो आपको न्यू पासवर्ड फ्री में दे दिया जाएगा लेकिन अगर आपका Processor खराब होता है या आप अपने कंप्यूटर को बेच कर दूसरा कंप्यूटर लेते हैं तो आपको अपने न्यू कंप्यूटर के लिए दुबारा पुरे पैसे देकर सॉफ्टवेयर खरीदना पड़ेगा |
( Motherboard या Hardisk खराब होने पर अगर आपको न्यू पासवर्ड फ्री में चाहिए तो आपको अपने सॉफ्टवेयर को हमारी वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ेगा | रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस आसान और फ्री है |)
एक बार इनस्टॉल हो जाने के बाद अगर कंप्यूटर फॉर्मेट होगा तो पासवर्ड कैसे मिलेगा ?
जो पासवर्ड आपको इंस्टालेशन के समय दिया जाएगा वही पासवर्ड कंप्यूटर फॉर्मेट करने के बाद भी काम आएगा | इसलिए आप अपने पासवर्ड को सम्हाल कर रखियेगा | अगर आप 32 Bit Operating System से 64 Bit Operating System में फॉर्मेट करते हैं तो भी वही पासवर्ड काम करेगा |
(पासवर्ड सम्हाल कर रखियेगा | पासवर्ड गुम हो जाने पर हम पासवर्ड रिकवर करने की कोशिस कर सकते हैं लेकिन रिकवरी होगी या नहीं होगी उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं रहेगी | इसलिए पासवर्ड कृपया सम्हाल कर रखियेगा , वो हमेशा काम आएगा |)
फिलहाल 24X7 सर्विस प्रोवाइड नहीं दी जा रही | किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप 9669235566 / 8269771990 /7000949482 पर मोर्निंग 11:30 बजे से लेकर इवनिंग 7 बजे तक कॉल या मेसेज कर सकते हैं |
आप चाहें तो फेसबुक पेज पर कभी भी मैसेज कर सकते हैं | हम जिनती जल्दी हो सके आपको रिप्लाई देने कि कोशिस करेंगे |
आप जब भी ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन लेंगे उस वर्शन के बाद आने वाले 2 अपडेट फ्री रहेंगे | दो अपडेट के बाद के अपडेट के लिए आपको नोमिनल चार्जेज पे करने पड़ेंगे |
(अभी तक जितने भी यूजर्स हैं सभी को सारे अपडेट फ्री ही दिए जारहे हैं , और हो सकता है आगे भी ऐसा होता रहे पर ऑफिशियली आप जब भी ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन लेंगे उस वर्शन के बाद आने वाले 2 अपडेट फ्री रहेंगे | )
जी नहीं ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन एक्टिवेशन या उसको चलाने के लिए इन्टरनेट की कोई जरुरत नहीं पड़ती | इन्टरनेट की जरुरत सॉफ्टवेयर को एक बार रजिस्टर करने के लिए पड़ती है बाकी समय नहीं ..और जरुरत तब पड़ती है जब आपको न्यू अपडेट डाउनलोड करना हो या फिर कोई प्रॉब्लम आये और अगर फ़ोन पर आपकी प्रॉब्लम सोल्व नहीं हो पा रही तो “AnyDesk” सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से प्रॉब्लम सोल्व करते वक्त इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है|
जी नहीं | ब्लैक मैजिक फोटोशॉप प्लगइन केवल विंडोज बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम में चलता है |
हमारा ऑफिस इंदौर, मध्यप्रदेश में है | ऑफिस की मैप लोकेशन की लिंक निचे दी गयी है |
गूगल में सर्च करने पर भी आपको हमारे ऑफिस की लोकेशन मिल जायेगी |
Office Address Link : Click Here
सॉफ्टवेयर के लिए पेमेंट करने के बाद एक महीने के अन्दर आपको अपना सॉफ्टवेयर एक्टिवेट करवा लेना है | अगर आप किसी कारण से लेट हो जाते हैं तो आपके पास सॉफ्टवेयर खरीदने की पूरी डिटेल होनी चाहिए , पेमेंट की रसीद होनी चाहिए , अगर आपने ऑनलाइन डाउनलोड किया है तो हमारे द्वारा भेजा गया डाउनलोड लिंक का ईमेल होना चाहिए ताकि आपने सच में सॉफ्टवेयर लिए है ये आप साबित कर सकें | कई बार ये होता है काफी टाइम गुजर जाने से लोगो के द्वारा पेमेंट की रसीद गुम हो जाती है , मोबाइल नंबर चेंज हो जाता है तो वेरीफाई करने में दिक्कत होती है की आपने सच में सॉफ्टवेयर लिया है या नहीं | इसलिए सॉफ्टवेयर लेने के बाद जितना जल्दी हो सके उसे एक्टिवेट करवा लीजिये |
इसलिए जब भी आप सॉफ्टवेर ले एक बार उसे इनस्टॉल कर के पासवर्ड ले ले एवं रजिस्टर कर ले |
पासवर्ड कृपया सम्हाल कर रखियेगा , वो हमेशा काम आएगा कंप्यूटर फॉर्मेट होने के बाद भी |
For any other any information please call : +91 9755667780